देहरादून:(चीफ एडिटर)भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में राष्ट्र सेवा का सपना देखने वाले युवाओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। लिखित सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) 2025 उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अगला चरण अब प्रारंभ होने जा रहा है। भारतीय सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 15 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 तक गब्बर सिंह कैंप कोटद्वार में किया जाएगा। इस दौरान दौड़ एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण आयोजित होंगे।
यह भर्ती रैली गढ़वाल क्षेत्र के चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून एवं हरिद्वार जनपदों के 13,000 से अधिक अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जा रही है। भर्ती अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD), अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों हेतु की जाएगी।
सेना भर्ती कार्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, रैली स्थल पर अभ्यर्थियों का आधार सत्यापन किया जाएगा।जिसके लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य है। सभी पात्र अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड, सभी मूल प्रमाणपत्र एवं उनकी तीन-तीन स्वप्रमाणित छायाप्रतियां साथ लानी होंगी। आवश्यक दस्तावेजों में पैन कार्ड, आधार कार्ड, ऑनलाइन जनित पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र, 20 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, स्थायी निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र एवं विद्यालय चरित्र प्रमाणपत्र शामिल हैं। कक्षा 8 की अंकतालिका पर जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे, जबकि धर्म, चरित्र एवं अविवाहित प्रमाणपत्र पर सरपंच के हस्ताक्षर आवश्यक हैं। आवश्यकता अनुसार रिलेशन सर्टिफिकेट, एनसीसी एवं खेल प्रमाणपत्र भी रैली अधिसूचना के अनुरूप साथ लाने होंगे। शपथ पत्र (Affidavit) रैली स्थल पर ही बनाया जाएगा।
इस संबंध में कर्नल आर.एस. पंवार, निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय (ARO) लैंसडौन ने जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति भदौरिया, उपजिलाधिकारी कोटद्वार छतर सिंह चौहान एवं नागरिक प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा भर्ती रैली के सफल आयोजन हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया है। कर्नल पंवार ने अभ्यर्थियों को दलालों एवं एजेंटों से दूर रहने की सलाह देते हुए स्पष्ट किया कि सेना में चयन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं निशुल्क है। दस्तावेज़ीकरण, शारीरिक एवं चिकित्सीय परीक्षण के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता।
अनुमान के अनुसार प्रतिदिन लगभग 1100 अभ्यर्थी कोटद्वार पहुंचेंगे। दूरस्थ जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम द्वारा अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। रैली मैदान में प्रवेश हेतु दो अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं—एक दौड़ में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए तथा दूसरा चिकित्सीय परीक्षण हेतु चयनित अभ्यर्थियों के लिए।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग, चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी एवं एंबुलेंस भी रैली स्थल पर उपलब्ध रहेंगे।

