Breaking
12 Jan 2026, Mon

युवा शिव सेना देहरादून महानगर की कार्यकारिणी का किया गया गठन”

देहरादून:(अंशुल बसनेत) रविवार को युवा शिव सेना देहरादून महानगर की कार्यकारिणी का गठन किया गया। यह गठन युवा शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष सागर रघुवंशी के आदेशानुसार और महानगर अध्यक्ष मंजीत भट्ट एवं महानगर उपाध्यक्ष सुमित चौधरी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर संगठन को और अधिक मजबूत व सक्रिय बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियाँ की गईं।जिसमें रोहित वर्मा को महानगर मुख्य उपप्रमुख नियुक्त किया गया। शिवा कुमार को महानगर सचिव एवं शिवम् कुमार को भी महानगर सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।महानगर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गईं तथा संगठन को मजबूत करने, जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करने एवं शिवसेना की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।

इस कार्यक्रम में युवा शिव सेना के अनेक सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से महानगर महासचिव मनोज रावत, शिवम्, ओमेश, कमल पाल, काली, राजू, रंजन, विशाल पाल, शिवा कुमार, राहुल चंदोला एवं समर शामिल रहे।

By zeeshan

Zeeshan डिजिटल मीडिया से जुड़े युवा पत्रकार हैं। वे Bhagwasanatantimes.com के साथ कार्यरत हैं और राजनीति, समाज, धर्म और समसामयिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग करते हैं। डिजिटल पत्रकारिता में उनकी गहरी रुचि है, और वे निष्पक्ष और तथ्यात्मक खबरों के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *