Breaking
12 Jan 2026, Mon

बसंत पंचमी पर मिथिला एकता मंच करेगा भव्य सरस्वती पूजन

बसंत पंचमी पर मिथिला एकता मंच करेगा भव्य सरस्वती पूजन

हरिद्वार,अजय नामदेव

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर दिनांक 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को मिथिला एकता मंच के तत्वावधान में आदर्श नगर कॉलोनी, राजा गार्डन, कनखल (हरिद्वार) में समस्त मिथिलावासियों द्वारा मां भगवती सरस्वती का भव्य पूजन श्रद्धा एवं उत्साह के साथ आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन एवं सांस्कृतिक वातावरण के बीच ज्ञान, कला और विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की जाएगी। आयोजन समिति ने क्षेत्र के सभी मिथिलावासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। कार्यक्रम के आयोजकों में सचिन चौधरी, पंडित अभिनव झा, पंडित धनंजय झा, कृष्ण झा, योगेश चौधरी, गोपाल झा, सागर झा, दिनेश शास्त्री, राकेश मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हैं, जिन्होंने सभी आगंतुकों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *