हरिद्वार:(जीशान मलिक)जनपद हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार नशा तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली रानीपुर पुलिस ने आज दिनांक 11.01.2026 गैस प्लान्ट क्षेत्रान्तर्गत तस्कर संतोष सिह को 09 ग्राम अवैध स्मैक, ₹1500/- व चौकी सुमननगर क्षेत्रान्तर्गत तस्कर मंगत दास को 05.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा।
एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपित व प्रकाश में आए सप्लायर्स के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
“पकड़े गए आरोपित…
1- संतोष सिह पुत्र शिव करन सिंह राठोर निवासी नवोदय नगर नियर शिव मंदिर पीठ बाजार थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र-29 वर्ष।
2- मंगत दास पुत्र देश राज निवासी राज मेडिकल के पास अम्बेडकर चौक के पास रामधाम थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार 21 वर्ष।

