हरिद्वार:(जीशान मलिक)एम्बुलेंस के बेड़े में वृद्धि की जाएगी और रिस्पॉन्स टाइम को न्यूनतम स्तर तक लाया जाएगा।प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है।मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 108 एम्बुलेंस सेवा राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ है। इसलिए इसे हर दृष्टि से मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब मैदानी क्षेत्रों में एम्बुलेंस का रिस्पॉन्स टाइम 13 मिनट तथा पर्वतीय क्षेत्रों में 18 मिनट तय किया गया है।ताकि इमरजेंसी वाली स्थिति में मरीजों को समय पर अस्पताल ले जाया जा सके।और उसे उपचार की सुविधा मिल सके।
अब अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस सेवा में शामिल की जाएंगी। साथ ही कॉल सेंटर में अतिरिक्त अनुभवी कार्मिकों की तैनाती की जाएगी।जिससे कॉल रिस्पॉन्स और बेहतर हो सके। अब प्रत्येक जनपद में तीन-तीन एम्बुलेंस को रिजर्व रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। ताकि किसी भी आपातकाल स्थिति में बैकअप व्यवस्था तुरंत सक्रिय हो सके।
आपको बता दें कि अब एम्बुलेंस सेवा को इस प्रकार संचालित किया जाएगा कि मरीज को सीधे उसी अस्पताल में पहुंचाया जाए। जहां संबंधित बीमारी के उपचार हेतु विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हों। इसके साथ ही आईपीएचएस मानकों के अनुरूप तकनीकी संवर्ग के अंतर्गत लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे, ईसीजी टेक्नीशियन एवं ऑप्टोमेट्रिस्ट के पदों का पुनर्गठन भी किया जाएगा।

