Breaking
12 Jan 2026, Mon

अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए उत्तराखंड बंद हरिद्वार में निकाली गई रैली

हरिद्वार:(जीशान मलिक) रविवार को प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र और इंकलाबी मजदूर केंद्र व संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा हरिद्वार से जुड़ी ट्रेड यूनियन के द्वारा अंकिता भंडारी के बलात्कार और हत्या में शामिल वीआईपी को उजागर कर जेल डालने के लिए व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए उत्तराखंड बंद को सफल बनाते हुए चिन्मय डिग्री कालेज पर प्रदर्शन कर मजदूर बस्ती में जुलूस निकाला गया। आम नागरिकों में पर्चा भी बांटा गया।

इस प्रदर्शन-रैली को संबोधित करते हुए प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र की नीता ने कहा कि अंकिता भण्डारी को न्याय दो!” के नारों से इस वक्त पूरा उत्तराखण्ड गुंजायमान है। हर स्त्री, हर मां, हर बेटी न्याय मिले सडकों पर उतरी हुई है। हर कोई अंकिता के मां व बाप से कहना चाहता है। हम आपके साथ हैं।अंकिता भण्डारी की 18 सितम्बर 2022 को बुरी तरह से प्रताड़ित कर निर्मम ढंग से हत्या कर दी गयी थी। हत्यारों में एक सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी के एक प्रभावशाली नेता विनोद आर्या का बेटा था। अंकिता भण्डारी इस नेता के गंगा-भोगपुर में वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का कार्य करती थी।

अंकिता भण्डारी की इसलिए निर्मम ढंग से हत्या कर दी गयी थी। कि उसने भाजपा से जुड़े “वी आई पी” (अति महत्वपूर्ण व्यक्ति) को रिजार्ट मालिक के आदेश पर “स्पेशल सर्विस” दिये जाने से दृढ़तापूर्वक इंकार कर दिया था। अंकिता भण्डारी का अपनी गरिमा के साथ खड़ा होना इन राक्षसों को नागवार गुजरा। इन राक्षसों ने बस इस कारण से अंकिता की हत्या कर दी।

वह ‘वी आई पी’ कौन था?क्यों अंकिता भण्डारी पर उस राक्षस वी आई पी को “स्पेशल सर्विस” का आतंकी दवाब बनाया जा रहा था? क्यों इस “स्पेशल सर्विस” के जरिये रिजॉर्ट मालिक विनोद आर्या उस ‘वी आई पी’ को खुश करना चाहता था? वनंतारा रिजॉर्ट में क्या काले कारनामे होते थे? कौन-कौन रसूख, धनवान लोग ऐय्याशी करने के लिए वहां आते थे? ये वे सवाल हैं जो उत्तराखण्ड की सड़कों पर,गली-मोहल्लों, शहर-देहात में उठाये जा रहे हैं?

वह ‘वी आई पी’ कौन था? इसका जवाब उत्तराखण्ड की फिजाओं में गूंज रहा है। हर कोई उसका नाम जान गया है। अगर यही व्यक्ति वो ‘वी आई पी’ था तो समझा जा सकता है। कि जब से वनंतारा रिजॉर्ट खुला है तब से सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के ना जाने कितने रसूखदार लोगों ने कितने गरीब मजबूर बेटियों के जिन्दगी के साथ खिलवाड़ किया होगा।

इस प्रदर्शन में अन्य वक्ताओं ने कहा कि भाजपा आरएसएस के नेता एक तरफ संस्कृति, संस्कार की बातें करते हैं दूसरे तरफ भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर,सांसद ब्रजभूषण समेत अनेकों नेताओं के नाम लगातार आते रहे हैं।सबसे शर्मनाक तो भाजपा की हरिद्वार महिला जिलाध्यक्ष द्वारा अपनी स्वयं की बेटी का यौन शोषण पार्टी के नेताओं द्वारा करवाया गया जो अभी जेल में है।ऐसे सभी सफेद पोश नेताओं को जेल में डालकर सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए व इनका सामाजिक बहिष्कार भी होना चाहिए।

प्रर्दशन – रैली में प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र की नीता,इंक़लाबी मजदूर केंद्र के पंकज कुमार,जय प्रकाश, प्रगतिशील भोजनमाता संगठन की रजनी,फूड्स श्रमिक यूनियन आईटीसी के महामंत्री व संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा के संयोजक गोविंद सिंह, भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के महामंत्री अवधेश कुमार,कर्मचारी संघ सत्यम आटो के महिपाल ,देव भूमि श्रमिक संगठन (एच यू एल) के महामंत्री दिनेश कुमार, किर्बी श्रमिक कमेटी के प्रधान कृष्ण मुरारी, सिमेंस वर्कर्स यूनियन (सी एंड एस) के महिपाल ,एडवोकेट व सामाजिक कार्यकर्ता रुप चंद आजाद आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।

By zeeshan

Zeeshan डिजिटल मीडिया से जुड़े युवा पत्रकार हैं। वे Bhagwasanatantimes.com के साथ कार्यरत हैं और राजनीति, समाज, धर्म और समसामयिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग करते हैं। डिजिटल पत्रकारिता में उनकी गहरी रुचि है, और वे निष्पक्ष और तथ्यात्मक खबरों के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *