हरिद्वार:(जीशान मलिक) भारतीय किसान यूनियन एकता संगठन ने शनिवार को भगवानपुर टोल प्लाज़ा पर एक बड़ी किसान पंचायत का आयोजन किया।जिसमें किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों किसान इस महा पंचायत में शामिल हुए।
“किसानों ने सौंपा ज्ञापन…
इस पंचायत में किसानों ने SDM को एक ज्ञापन सौंपा। एसडीएम तहसीलदार भगवानपुर ने किसानों का ज्ञापन स्वीकार किया। और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। टोल प्लाज़ा के प्रबंधक ने भी अवैध वसूली रोकने की बात कही।
“किसानों की क्या थी मुख्य मांगे…
इस ज्ञापन में किसानों ने 7 मुख्य मांगे रखीं।जिनमें 20 कि.मी. के दायरे में किसानों को टोल मुक्त करने और टोल कर्मचारियों द्वारा अभद्रता पर कार्रवाई ग्राम सालियर में अंडरपास निर्माण, और इकबालपुर शुगर मिल से बकाया भुगतान जैसी मांगें शामिल हैं।
“भारतीय किसान यूनियन एकता संगठन की क्या है चेतावनी…?
भारतीय किसान यूनियन एकता ने स्पष्ट किया है कि यदि एक महीने के भीतर इन मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई। तो संगठन अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू करेगा।

