Breaking
15 Oct 2025, Wed

चोर की दाढ़ी में तिनका,पुलिस को चेकिंग करती देख वापस मोड़ ली बाइक:एक गिरफ्तार

हरिद्वार:(जीशान मलिक)SSP परमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर लगातार रात को रोज आना चेकिंग के आ रहे शानदार रिज़ल्ट। आपको बता दे कि आज पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी।तभी एक चोर मोटर साइकिल चोरी करके ला रहा था। उसने जैसे ही पुलिस को देखा कि चेजिंग कर रही है। आरोपी पुलिस को देख कर मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने काफी दूर तक किया पीछा किया, आरोपी को किया गिरफ्तार।आरोपी से की गई पूछताछ निकला बाइक चोर।सख़्ती से पूछताछ में अन्य एक और मोटरसाइकिल चोरी करना भी कबूला। कुल 02 मोटरसाइकिल बरामद।पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नाम पता आरोपी_

सिद्धार्थ पुत्र जितेंद्र निवासी मिसरपुर लक्सर रोड, थाना कनखल जनपद हरिद्वार

हाल पता-निवासी रोशनाबाद किरता मार्केट हेतमपुर सिडकुल।

बरामद की गई_

अभियुक्त के कब्जे से कुल 02 अदद चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद —

1. मोटरसाइकिल नं. 01 चेसिस नंबर: MBLJA05EMF9B13189

इंजन नंबर: JA05ECF9B13292

 

2. मोटरसाइकिल नं. 02 चेसिस नंबर: MBLJAR038J9A16866

इंजन नंबर: JA05EGJ9A15953।

By zeeshan

Zeeshan डिजिटल मीडिया से जुड़े युवा पत्रकार हैं। वे Bhagwasanatantimes.com के साथ कार्यरत हैं और राजनीति, समाज, धर्म और समसामयिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग करते हैं। डिजिटल पत्रकारिता में उनकी गहरी रुचि है, और वे निष्पक्ष और तथ्यात्मक खबरों के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *