Breaking
15 Oct 2025, Wed

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार द नेशनल हेल्पिंग हैंड व मित्र पुलिस के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन 

रुड़की:(जीशान मलिक/अब्दुल करीम) रविवार को सुबह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार एवं TNHH टीम द्वारा रुड़की में नि:शुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप sp देहात ऑफिस में स्टाफ के सभी सदस्यों ने नि:शुल्क आई चैकअप और खून की जांच कराई गई।और जिन्हें चश्मे की जरूरत है, उन्हें चश्मा नि:शुल्क दिया जाएगा।

जुल्फिकार अख्तर समाज सेवी ने कहा हर हमारा हर एक काम देश के नाम है। उन्होंने ये भी कहा स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों का कर्तव्य और जिम्मेदारी दोनों है कि वे वंचित और जरूरतमंद मरीजों को चिकित्सा देखभाल प्रदान करने को प्राथमिकता दें।

By zeeshan

Zeeshan डिजिटल मीडिया से जुड़े युवा पत्रकार हैं। वे Bhagwasanatantimes.com के साथ कार्यरत हैं और राजनीति, समाज, धर्म और समसामयिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग करते हैं। डिजिटल पत्रकारिता में उनकी गहरी रुचि है, और वे निष्पक्ष और तथ्यात्मक खबरों के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *