Breaking
12 Jan 2026, Mon

उत्तराखण्ड बोर्ड सुधार परीक्षा: हरिद्वार जनपद में शांति एवं पारदर्शिता से सम्पन्न हुई परीक्षाएं

हरिद्वार:(चीफ एडिटर)उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की बोर्ड परीक्षाएं जनपद हरिद्वार में पूर्णतः शांति और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुईं। किसी भी परीक्षा केन्द्र पर नकल या अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए कोई भी परीक्षार्थी पकड़ा नहीं गया।

हाई स्कूल विज्ञान विषय (कोड 233) में कुल 1,295 परीक्षार्थियों में से 1,184 उपस्थित रहे, जबकि 111 अनुपस्थित रहे।

इंटरमीडिएट में कृषि शस्य विज्ञान (कोड 434) में 05 पंजीकृत में से 04 उपस्थित और 01 अनुपस्थित रहा। कृषि वनस्पति विज्ञान (कोड 435) में सभी 23 विद्यार्थी उपस्थित रहे। कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान (कोड 436) में 01 विद्यार्थी पंजीकृत था, जो परीक्षा में उपस्थित रहा।

कृषि अभियंत्रण (कोड 437) में कोई भी परीक्षार्थी पंजीकृत नहीं था। कृषि गणित प्रा० सांख्यिकी (कोड 438) में 02 में से सभी उपस्थित रहे। कृषि जन्तु विज्ञान (कोड 441) में 01 पंजीकृत विद्यार्थी अनुपस्थित रहा। वहीं कृषि रसायन विज्ञान (कोड 443) में सभी 11 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

By zeeshan

Zeeshan डिजिटल मीडिया से जुड़े युवा पत्रकार हैं। वे Bhagwasanatantimes.com के साथ कार्यरत हैं और राजनीति, समाज, धर्म और समसामयिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग करते हैं। डिजिटल पत्रकारिता में उनकी गहरी रुचि है, और वे निष्पक्ष और तथ्यात्मक खबरों के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *