Breaking
12 Jan 2026, Mon

Hec College haridwar ऑफ नर्सिंग, फ्रेशर पार्टी-2025 का भव्य आयोजन

Hec College haridwar ऑफ नर्सिंग, फ्रेशर पार्टी-2025  का भव्य आयोजन

हरिद्वार, 27 फरवरी 2025:

(मनन ढींगरा)एचईसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, हरिद्वार में नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत में ‘फ्रेशर पार्टी-2025’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. तृप्ति अग्रवाल एवं नर्सिंग विभागाध्यक्ष काजल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कॉलेज के चेयरमैन संदीप चौधरी ने सभी नए छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

फ्रेशर पार्टी में छात्रों ने मिस्टर एवं मिस फ्रेशर, मिस्टर एवं मिस टैलेंटेड जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। निर्णायक मंडल ने विभिन्न राउंड—डांस, सिंगिंग, क्विज और रैंप वॉक के आधार पर विजेताओं की घोषणा की।

प्रतियोगिता के विजेता:

मिस्टर फ्रेशर – आर्यन गुसाईं

मिस फ्रेशर – मिनाक्षी

मिस्टर टैलेंटेड – आशीष

मिस टैलेंटेड – साक्षी

मिस्टर पर्सनैलिटी – आयुष्मान

मिस पर्सनैलिटी – रासिका

मिस्टर इनोसेंट – आजिम

मिस इनोसेंट – नुपुर

कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। आरती ने सरस्वती वंदना पर नृत्य कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ‘बंगाली डांस’ में नावेद एवं शीतल, ‘पंजाबी डांस’ में रासिका एवं साक्षी, सेमी-क्लासिकल डांस में आरती व जस्सी और सोलो डांस में आर्यन व मिनाक्षी ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। ग्रुप डांस में जागृति, जस्सी, विशाल और हिमानी की प्रस्तुति को खूब सराहा गया।

मंच संचालन अवंतिका, हिमानी और जागृति ने किया। इस आयोजन में अवंतिका, जाह्न्वी, तनुश्री, उमराव सिंह, ललित जोशी, आरती सहित शिक्षक एवं स्टाफगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *